गंगा जी की सफाई के लिए सरकार करोडो रुपये के प्लान बना रही है हर वर्ष करोडो रुपये खर्च करने का दावा कर रही है पर कर्णवास में गंगा की सफाई के लिए किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है !! यहाँ पर न कोई सरकार न कोई सरकारी मदद गंगा के सफाई लिए प्राप्त हो पा रही है !! करवास एक प्राचीन तीर्थ स्थल है एवम हर वर्ष गंगा स्नान के लिए यहाँ पर हजारो यात्री आते है !! कर्णवास गाँव कर्मठ नौजवान खुद ही आये दिन गंगा जी की सफाई करते है !! गाँव के नौजवान आये दिन इकट्ठे होकर गंगा जी के घाटों की साफ़ सफाई करते है ! वर्ष २०१७ के गंगा की सफाई में जुटे कर्णवास के ही कुछ नौजवान -