श्री देवत्रय आदर्श इंटर कॉलेज कर्णवास :- श्री देवत्रय आदर्श इंटर कॉलेज कर्णवास । इस इलाके का यह सबसे पुराना इंटर कॉलेज है । स्वामी निर्मलानंद जी द्वारा बनवाया गया और जो आज ये इंटर कॉलेज दिखाई देता है ये सब कार्य प्रधानाचार्य निर्मल कुमार जी द्वारा करवाया गया है । श्री निर्मल कुमार जी की वजह से ही इस विद्यालय को लोग दूर दूर तक जानते थे...अनुशासन की लिए इस इंटर कॉलेज को बहुत दूर दूर तक जाना जाता है ...यहाँ से शिक्षा प्राप्त किये विद्यार्थी आज देश विदेशो में ऊंची ऊंची पदवियो पे कार्यरत है ।
करनवास के पवित्र दक्षिण तट पर स्थित यह विद्यालय करनवास का गौरव है । विद्यालय अपने अनुशासन व्यवस्था परीक्षाफल आदि के लिए मंडल एवं प्रदेह में विशेष स्थान रखता है । विद्यालय के भवन व्यवस्थित एवं आकर्षक है । विद्यालय में दो प्रांगढ पूर्ण निर्मित है तृतीय प्रांगढ निर्माणाधीन है । दोनों ही प्रांगढ फूलवारी , वृक्षावली आदि से सुसज्जित एवं मन मोहक है । कमरों की बनावट में एकरूपता इस विद्यालय के पास पर्याप्त करिही भूमि , तुबेवेल आदि सब सुविधाए है । लगभग २ हजार छात्र छात्राए एक साथ शिक्षा ग्रहण करते है । विद्यालय के श्रेष्ठतम सञ्चालन, सर्वोत्तम अनुशाशन एवं नियोजित व्यवस्था के लिए
स्वर्गीय प्रधानाचार्य श्री निर्मल कुमार अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । आदित्य गौड़(अंकुर पंडित), अमित सौन्ठिया भी इसी कॉलेज के छात्र रहे है ।
|
Swami Nirmalanad ji Maharaj |
|
Sri Devatraya Aadarsh Inter College Karanwas |
Comments
things-to-do-in-cleveland